-
Advertisement

Punjab: कल से खुलेंगी शराब की दुकानें, होम डिलीवरी कराएगी अमरिंदर सरकार!
Last Updated on May 5, 2020 by Deepak
चंडीगढ़। पंजाब में बुधवार से शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पंजाब की अमरिंदर सरकार जिलों में शराब की होम डिलीवरी की व्यवस्था करने की तैयारी में जुटी हुई है। एक्साइज विभाग द्वारा सुझाई गई रूपरेखा के आधार पर अगर सरकार ने फैसला लिया तो प्रदेश में बुधवार से शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी। कि देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लागू लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से राज्य में शराब की बिक्री बंद थी। बताया गया कि शाम 6 बजे तक राज्य में होम डिलीवरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: राहुल से चर्चा में अभिजीत बोले- बड़ा Relief Package चाहिए, कर्ज भी माफ करे सरकार
शराब की बिक्री भी कर्फ्यू में ढील की अवधि के दौरान ही होगी, यानी शराब के ठेके सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे। हालांकि अभी तक यह बात साफ़ नहीं हो सकी है कि शराब की होम डिलीवरी कर्फ्यू में मिली छूट के दौरान ही की जाएगी या शाम 6 बजे तक के लिए इस सर्विस को चालू रखा जाएगा। शराब व्यापारियों ने सरकार से होम डिलीवरी की परमिशन मांगी है या फिर सरकार को दी जाने वाली लाइसेंस फीस में कटौती की मांग की है। इसके मद्देनजर पंजाब सरकार होम डिलीवरी की परमिशन दे सकती है लेकिन अंतिम फैसला 7 मई को लिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh) ने शराब की ‘होम डिलीवरी’ यानी घर पहुंचाने की सेवा शुरू करने का फ़ैसला लिया है।