Home » सिरमौर •
News » पंजाब एनडीआरएफ की टीम क्यों पहुंची सिरमौर, जानिए
पंजाब एनडीआरएफ की टीम क्यों पहुंची सिरमौर, जानिए
Update: Wednesday, December 5, 2018 @ 5:42 PM
नाहन। प्राकृतिक आपदाओं की संभावना वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने के उदेश्य से पंजाब की एनडीआरएफ टीम सिरमौर पहुंच चुकी है। यह टीम 17 दिसंबर तक यहां के संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा करेगी और जायजा लेगी। एनडीआरफ की सातवीं बटालियन भंटिडा (पंजाब) की 26 सदस्यीय टीम का नेतृत्व निरीक्षक छेरिंग गुनबा कर रहे हैं।
एनडीआरएफ का यह दल बादल फटना बाढ़ और भू-स्खलन जैसे क्षेत्रों का जायजा लेगा, इसके साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए फुल प्रूफ प्रबंध करेगा। डीसी सिरमौर ललित जैन ने बताया कि एनडीआरएफ टीम द्वारा जिला में उपलब्ध श्रम शक्ति, मशीनरी और संसाधन का डाटा भी एकत्रित किया जा रहा है। विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में आपदा के समय बचाव दल द्वारा किस प्रकार कार्य करना हैं, इसकी भी रूपरेखा तैयार की जा रही है। एनडीआरएफ द्वारा चूड़धार जैसी ऊंची चोटियों पर आपदा के दौरान बचाव कार्य संबंधी संभावनाओं को तलाशा जाएगा।
डीसी ने कहा कि एनडीआरएफ की एक यूनिट पांवटा में स्थापित करने के लिए भी प्रदेश सरकार के साथ मामला प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा, ताकि जिला में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की सेवाएं त्वरित ली जा सकें।