-
Advertisement
पीएम मोदी ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात
पीएम मोदी आज डेरा ब्याज पहुंचे जहां उन्होंने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Dera Beas chief Baba Gurinder Singh Dhillon से मुलाकात कर लंबी वार्ता की। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे के मद्देनजर आदमपुर एयरबेस और डेरा ब्यास के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
पूरे क्षेत्र में अर्द्ध सैनिक बलों और पंजाब पुलिस (Para Military Forces and Punjab Police) के जवान तैनात रहे। डेरा ब्यास की निजी सुरक्षा कर्मचारी भी चौकस रहे। पीएम मोदी हालांकि हेलीकॉप्टर से डेरा ब्यास गए, लेकिन सड़कों के किनारे भी सुरक्षा कड़ी की गई थी और डेरे के आसपास भी पीएम के सुरक्षा दस्ते के अलावा पंजाब पुलिस का पूरी सिक्योरिटी का घेरा था।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने आज पंजाब में राधा स्वामी सत्संग ब्यास का दौरा कर बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाक़ात की। pic.twitter.com/CEn8n9lKrl
— BJP (@BJP4India) November 5, 2022
करीब एक घंटे तक पीएम मोदी डेरा ब्यास में रहे और वहां पर संगत द्वारा की जा रही सफाई व हरियाली (cleanliness and greenery) की भरपूर प्रशंसा की। इसके बाद वह लंगर हॉल भी गए जहां संगत की सेवा देखकर गदगद हो गए। पीएम मोदी को डेरा मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने डेरे की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।