- Advertisement -
चंडीगढ़। कोरोना (Corona) के चलते आजादी मना रहे कैदियों की छुट्टियां (Prisoners) खत्म होने वाली हैं। कोरोना महामारी के चलते पंजाब में पेरौल (Parole) पर रिहा किए गए कैदियों को अब वापस से जेल (Jail) भेजा जाएगा। हालांकि कैदियों को तभी जेल वापस भेजा जाएगा जब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव (Corona Report Negative) रहेगी। पंजाब के जेल विभाग के प्रवक्ता (Punjab Jail Department Spokesperson) ने इस बारे में जानकारी दी है। पंजाब के जेल विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि पंजाब में कोरोना (Punjab Corona) के मामलों में काफी गिरावट आने के आलोक में उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने कैदियों की पैरोल नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन उच्चतम न्यायालय ने जेलों में कोरोना से निपटने के लिए किया था। ऐसे में अब समिति ने कैदियों की पेरौल आगे नहीं बढ़ाने का फैसला कर लिया है। ऐसे में साफ है कि पैरोल पर बाहर चल रहे कैदियों को वापस से जेल में आना होगा। गौरतलब हो कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अजय तिवारी इस समिति के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा प्रधान सचिव (जेल) डीके तिवारी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) भी इस समिति के सदस्य हैं। अब समिति ने सिफारिश की है कि सभी कैदियों केा जेलो में भेजा जाए। इसके साथ ही कैदियों की जांच और उन्हें संबंधित जेलों में भेजने से क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि यह प्रक्रिया 17 फरवरी से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी।
- Advertisement -