- Advertisement -
Punjab Tiger Cricket team : मंडी। ऋषि धवन के बाद मंडी का एक और सितारा अब राष्ट्रीय क्रिकेट में चमकेगा। आईपीएल की तर्ज पर शुरू होने जा रहे इंडियन जूनियर प्लेयर लीग टी 20 में मंडी के कार्तिकेय चोपड़ा का चयन हुआ है। कार्तिकेय चोपड़ा पंजाब टाइगर टीम की ओर से खेलेंगे। इस लीग में आइपीएल की तरह ही 14 टीमें खेलेंगी।
पंजाब की टीम के लिए चयनित होने वाला कार्तिकेय हिमाचल प्रदेश का एक मात्र खिलाड़ी है। मंडी शहर के मोती बाजार निवासी महेश चोपड़ा 17 साल इन दिनों डीएवी स्कूल चंडीगढ़ में जमा दो की पढ़ाई कर रहा है। वह 14 साल की आयु से ही लगातार क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा है और उसने कई प्रतियोगिताएं अब तक खेली हैं। उसके उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए उसे पंजाब टाइगर की टीम, जिसमें 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें वह विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में रखा गया है। गौरतलब है कि आईजेपीएल के ब्रांड अंबेसंडर गौतम गंभीर हैं। इन दिनों सभी 14 टीमों के खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया जारी है और इनके प्रशिक्षण शिविर भी शुरू होने जा रहे हैं। कार्तिकेय के चयन की खबर से मंडी के क्रिकेट प्रेमियों व परिजनों में खुशी की लहर है।
- Advertisement -