-
Advertisement
New Year सेलिब्रेट करने Shimla आए पर्यटकों की गुंडागर्दी,मारपीट,चाकू से हमला-Video
Punjab Tourist Gundagardi In Himachal : हिमाचल में बर्फबारी के बाद नया साल मनाने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट (Tourist)पहुंच रहे हैं। इसी बीच पंजाब के टूरिस्टों (Tourists from Punjab)की दबंगई का मामला सामने आया है। शिमला के पर्यटक स्थल कुफरी (Kufri)में टूरिस्टों ने ना केवल दुकानदारों से मारपीट की, बल्कि चाकू से वार कर उन्हें घायल भी कर दिया। इस मारपीट में 3 दुकानदार घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla)लाया गया है। हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर सैलानियों को डिटेन कर लिया है, जिनका पुलिस मेडिकल (Medical)करवा रही है, वहीं घायल दुकानदारों का भी मेडिकल करवाया जा रहा है।
स्नो बूट को लेकर हुआ विवाद
बताया जाता है कि कुफरी में बर्फ ( Snow) को देखने के लिए पंजाब से 4 टूरिस्ट आए हुए थे। इन्होंने एक दुकान से स्नो बूट (Snow boots) लिए। इन जूतों को किराए पर दिया जाता है। इस पर एक स्थानीय दुकानदार ने उन्हें दूसरे जूते बदलने को कहा। ऐसे में इसे लेकर विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गया। इसी बीच टूरिस्टों ने चाकू निकाला और हमला कर दिया। इसमें स्थानीय दुकानदार जगदीश शर्मा, शेखर शर्मा और निखिल सिंगटा को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ( Police) ने घायलों को आईजीएमसी पहुंचाया और टूरिस्टों को कस्टडी में लिया। घायल जगदीश शर्मा और शेखर शर्मा मुंडाघाट के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
संजू चौधरी