- Advertisement -
फतेहपुर। पुलिस चौकी रे के अंतर्गत पौंग जलक्रीड़ा केंद्र क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में पंजाब के चार युवकों को रे पुलिस ने हिरासत में लेकर बुधवार को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया ।
पुलिस चौकी रे में तैनात हवलदार गोबिंद सिंह ने बताया बीती शाम जलक्रीड़ा केंद्र से फोन आया था
कि कुछ युवक वहां पर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने तवरित कार्रवाई करते हुए सरबजीत उर्फ चीमा निवासी मरुलियां, थाना हाजीपुर ,हरविंदर ,सुखविंदर व रणबीर निवासी सिन्थोचक, थाना हाजीपुर को हिरासत लिया। रात भर हिरासत में रखने के बादआज उन्हें एसडीएम कोर्ट फतेहपुर में पेश किया गया। जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया ।
- Advertisement -