मनाली पहुंचे पंजाब के सीएम अमरेंद्र सिंह
Update: Saturday, May 19, 2018 @ 6:38 PM
मनाली। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह आज मनाली पहुंचे। वे शनिवार सुबह सवा आठ बजे मनाली के साथ लगते सासे हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से वे सीधे शनाग गांव के लिए निकले। वे अगले पांच दिनों तक शनाग गांव के उर्वशी रिट्रीट में रुकेंगे। अमरेंद्र सिंह का सोलंग नाला, रोहतांग दर्रा, नग्गर व रायसन घुमने जाने का भी कार्यक्रम है। पंजाब के सीएम के साथ उनके मंत्री व दोस्त भी मनाली पहुंचे हैं। मनाली पहुंचने के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। जाहिर है कि कैप्टन अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी मनाली घुमने आए थे।