-
Advertisement

Lockdown के बीच घर से चला रही थी शराब का कारोबार, महिला गिरफ्तार
पांवटा साहिब। लॉकडाउन (Lockdown) के बीच पुरुवाला पुलिस ने गांव हरिपुर टोहाना में दबिश देकर एक महिला के रिहायशी घर से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुरुवाला पुलिस (Puruwala police) ने गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई अमल में लाई। पुरुवाला थाना में लगातार सूचना मिल रही थी कि यहां एक महिला घर से ही अवैध शराब का कारोबार चला रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घर पर दबिश देकर जावेदा (50) पत्नी शमशाद निवासी हरिपुर टोहाना को 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।