- Advertisement -
लोक निर्माण विभाग फतेहपुर के अधीन बासां दा मोड़ से लेकर बतराहन मार्ग पर बुधवार को बारिश के बीच कोलतार डालने का मामला प्रकाश में आया है। सरेआम जोरदार बारिश के बीच कोलतार डाली जाती रही लेकिन लोक निर्माण विभाग खामोश होकर तमाशा देखता रहा। इस बारे में लोक निर्माण विभाग फतेहपुर के अधिशासी अभियंता अरुण वशिष्ठ से बात हुई तो उन्होंने कहा कि कोलतार डालने के दौरान ही बारिश हो गई। उन्होंने कहा कि अगर कोलतार उखड़ी तो ठेकेदार से दोबारा कोलतार डलवाई जाएगी।
- Advertisement -