- Advertisement -
नई दिल्ली। एक TV शो के दौरान Reporter को अपने कंधे पर सांप को बैठाकर सांप से बचने के सेफ्टी टिप्स देना उस वक्त महंगा पड़ गया जब सांप को गुस्सा आ गया और उसने महिला के माइक (Mike) पर काट लिया। सांप को गुस्से में देखकर महिला के चेहरे से हवाइयां उड़ गई। फिर किसी तरह से सांप को संभालने वाले किसी व्यक्ति से सांप को शांत किया और महिला ने अपनी शूटिंग पूरी की।
एक आस्ट्रेलियन टीवी चैनल (Australian TV channel) की जर्नलिस्ट साराह कॉटे आस्ट्रेलिया के शहर वागा वागा से कवरेज कर रही थी। इस दौरान कवरेज में उसके कंधे पर एक सांप था। साराह माइक पर सांप से सुरक्षा के बारे में बात कर रही थी। जैसे ही रिपोर्टर ने माइक पर बोलना शुरू किया तो अचानक सांप ने स्पीड से माइक पर वार किया। जब स्नैक हैंडलर ने सांप के सामने अपना हाथ हिलाया तब जाकर सांप कंट्रोल में आया। साराह के मुताबिक़, एक खास शॉट के लिए मुझे सांप को अपने कंधे पर रखना था। जैसे ही मैंने बोलना शुरू किया, सांप ने माइक पर अटैक कर दिया। जहां सांप ने माइक को काटा, उसके पास ही मेरा भी हाथ था। यह बहुत डरावना था।’
- Advertisement -