- Advertisement -
नई दिल्ली। बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) और साइना नेहवाल (Saina Nehwal) अपने-अपने क्वॉर्टर-फाइनल मैच हारकर मलेशिया मास्टर्स (Malaysia Masters) टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। विश्व नंबर 2 शटलर चीनी ताइपे की ताई ज़ू यिंग ने सिंधु को 36 मिनट तक चले मैच में 21-16, 21-16 से हराया। वहीं, विश्व नंबर 10 कैरोलिना मारिन ने साइना को 30 मिनट के भीतर 21-8, 21-7 से हराया।
यह सिंधु की यिंग के खिलाफ 12वीं हार है। सिंधु सिर्फ पांच बार ही पूर्व नंबर-1 के सामने जीत हासिल कर सकी हैं। उल्लेखनीय है कि सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में यिंग को ही हराया था। पहले मैच में सिंधु की हार के बाद भारत की तरफ से सारी उम्मीदें ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल से लगी थीं लेकिन सायना को सिंधु से भी बुरी हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में स्पेन की कैरोलिन मारिन ने लगभग एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की।
- Advertisement -