- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए जहां पूरा कई लोग भारत से बाहर जाने से कतरा रहे हैं, वहीं, देश की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु अपनी जान जोखिम में डाल कर आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Badminton Championship) खेलकर आईं है। हालांकि, सिंधु इस मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं। टूर्नामेंट से वापस आने के बाद उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट (Isolate) कर लिया है।
बता दें, पीवी सिंधु को आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से हटने का विकल्प दिया गया था लेकिन उन्होंने खेलने का फैसला किया। सरकार ने 11 मार्च को अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिए थे। अपने आदेशों में सरकार ने सभी भारतीयों को प्रभावित देशों से स्वदेश लौटने के लिए कहा गया था। इंग्लैंड कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है। क्यूंकि वे लोग पहले से वहां थे ऐसे में एक दिन और रुकने से खुद फर्क नहीं पड़ने वाला था। सायना नेहवाल, परुपल्ली कश्यप और बीसाई प्रणीत पहले दौर से बाहर हो चुके थे। लक्ष्य दूसरे दौर में हार गए जबकि सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारीं।
- Advertisement -