- Advertisement -
Pwd Employees Dead : रामपुर बुशहर। बागीपुल के समीप पैर फिसलने से कुर्पन कूहल में गिरने के कारण लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग में बतौर मेट भोला सिंह (57) वर्ष ड्यूटी के बाद अपने घर किंदला लौट रहे थे, रास्ते में चीड़ की पत्तियों पर से पैर फिसलने के कारण कुर्पन कूहल में गिरकर मौत हो गई। निरमंड थाना प्रभारी रूप लाल ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति भोला सिंह मूल रूप से डीम गांव का रहने वाला है तथा इन दिनों अपने किंदला स्थित दोगरे पर रहता था।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सायं जब भोला सिंह अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने समझा शायद कहीं रिश्तेदारी में गया होगा। परंतु दूसरे दिन भी जब उसका कोई पता नहीं चला तब उन्होंने उसकी खोज बीन शुरू की। जंगल में चीड़ की पत्तियों के बीच उन्हें किसी के फिसलने के चिन्ह दिखे , संदेह होने पर नीचे बह रही कुर्पन कूहल के किनारे तलाशी अभियान चलाया। कुछ दूरी पर जहां कूहल में पाइपों लगी थीं, वहां उसका शव फंसा मिला। इसकी सूचना निरमंड पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। निरमंड हॉस्पिटल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
- Advertisement -