- Advertisement -
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब के पुरुवाला से गोरखुवाला सड़क को पक्का करने का काम कर रही PWD के ढीले रवैए के चलते सड़क पर जाम की सूरत बन रही है। जब मीडिया ने PWD के एसडीओ से वजह पूछी तो वे पत्रकारों को ही नसीहत देने लगे। अब PWD के अधीक्षण अभियंता ने मीडिया के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले अफसर से पूछताछ करने की बात कही है।
पांवटा साहिब के पुरुवाला से गोरखुवाला सड़क को PWD पक्का करने का काम कर रहा है। काम इस कदर ढीला चल रहा है कि सड़क पर घंटों तक जाम लगा रहता है। विभाग जाम की स्थिति से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं कर पा रहा है। इस संबंध में जब मीडिया ने विभाग के मौके पर मौजूद अधिकारी से सवाल पूछा तो वे उल्टा पत्रकारों पर ही भड़क गए और नसीहत देने लगे।
PWD के एसडीओ चंद्रशेखर ने यहां तक कह दिया कि पत्रकारों को पत्रकारिता सीखने के लिए उन से 4 घंटे ट्यूशन लेनी चाहिए। इस सारे मामले पर PWD के अधीक्षण अभियंता जिला सिरमौर महेश सिंघल का कहना है कि मीडिया के साथ इस तरीके का व्यवहार और अभद्रता सरासर गलत है। इस बारे में संबंधित अधिकारी से पूछताछ की जाएगी।
- Advertisement -