Home » HP-1 •
कुल्लू » बोर्ड हटाने इस विधायक के होटल के बाहर पहुंचा प्रशासन
बोर्ड हटाने इस विधायक के होटल के बाहर पहुंचा प्रशासन
Update: Wednesday, December 26, 2018 @ 2:22 PM
कुल्लू। हाईकोर्ट के आदेश पर
अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। बुधवार को
रामशिला गैमन ब्रिज से लेकर भुंतर के बीच करीब 192 अवैध कब्जों को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई की। इसी दौरान सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के होटल शोभला के बाहर लोक निर्माण विभाग की मशीनरी पहुंची।

गेट के बाहर शोभला होटल का बोर्ड लगा हुआ है, जिसके लिए लोहे का ढांचा लगाया हुआ है। इसे हटाने के लिए एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया और तहसीलदार अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने चर्चा की। हालांकि विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने इस मामले में हाईकोर्ट से स्टे लिया है। इससे पहले प्रशासन ने होटल के साथ लगती भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर भी नोटिस दिया था। साथ ही होटल के बोर्ड को भी दो दिनों के भीतर हटाने के लिए कहा था। इसी बीच विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने हाईकोर्ट से स्टे लिया था।
बुधवार को प्रशासन के अधिकारी होटल के बाहर लगे बोर्ड को हटाने मौके पर पहुंचा है। एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने बताया कि अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन ने होटल शोभला के बोर्ड को हटाने के लिए समय दिया था, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर की तरफ से हाईकोर्ट के स्टे लिया है लेकिन अभी तक शोभला होटल के बोर्ड को लेकर संशय बना हुआ था, कुछ देर में मामला साफ हो जाएगा।