- Advertisement -
राजगढ़/नाहन। जन्माष्टमी (Janmashtami) के दिन उपमंडल राजगढ़ में पीडब्ल्यूडी कर्मी की पांव फिसलने से मौत हो गई, जबकि रेणुका क्षेत्र में एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई। जानकारी अनुसार राजगढ़ तहसील की कोठिया झाजर पंचायत के मियोग निवासी 51 वर्षीय जब्बर सिंह की सड़क किनारे पांव फिसलने से मौत ही गई। बताया जा रहा है कि जब्बर सिंह लोक निर्माण विभाग में बेलदार (PWD worker in Rajgarh) तैनात था। घर के समीप ही कर्मी का पांव फिसल गया औऱ वह पानी से भरी नाली में गिर गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
उधर, रेणुका क्षेत्र की दीद बगड़ पंचायत के जाइचा गांव के चमन की दिल का दौरा पड़ने में मौत हो गई। जानकारी अनुसार 35 वर्षीय चमन को सुबह सीने में दर्द होने के चलते ददाहू अस्पताल लाया गया था। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेणुका पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
- Advertisement -