-
Advertisement
Rain Havoc: दो दिन की बारिश में पीडब्लूडी की पोल खुली, पहाड़ से गिर रहे हैं पत्थर
वीरेंद्र भारद्वाज/मंडी। हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से बर्फबारी और बारिश (Rain And Snowfall) ने जहां लोगों को राहत दी है, वहीं इसी के साथ लोक निर्माण विभाग (PWD) के काम की पोल खुलनी भी शुरू हो गई है। शहर के विश्वकर्मा चौक के सामने की पहाड़ी से गुरुवार को पत्थर गिरे (Rocks Fell On The Road)। चौक के साथ बना पुल (Bridge Flooded) पूरी तरह से पानी से भर गया है, जिससे वाहनों के निकलने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं।
डंगा लगा दिया, मलबे को लटकता छोड़ दिया
आपको बता दें की पिछली बरसात के दौरान विश्वकर्मा चौक के सामने की पहाड़ी पूरी तरह से दरक गई थी। नगर निगम के थनेहड़ा वार्ड की इस पहाड़ी पर पीडब्लूडी ने डंगा (Retaining Wall) तो लगा दिया है। लेकिन मलबा और पत्थर अभी भी पहाड़ी पर ही लटके हुए हैं। लगातार हो रही बारिश से मलबे के बीच में फंसे पत्थर गिरना शुरू हो गए हैं। यह तो गनीमत है कि सड़क की मरम्मत के चलते यहां पर वाहनों की आवाजाही दोनों ओर से बंद है। फिर भी पैदल चलने वाले इसी रास्ते से आते-जाते हैं।
लोगों ने मलब उठवाने की मांग की
राहगीर जान जोखिम में डालकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। वहीं अगर चौक पर बने पुराने पुल की बात करें तो पानी की निकासी न होने से यहां पर जल भराव (Water Logging) की स्थिति पैदा हो गई है। दो पहिया वाहन चालक चालक तो अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने पीडब्लूडी से पहाड़ी से मलबा उठाने और निकासी नालियों को दुरुस्त करने की मांग उठाई है।
मलबा हटाने के लिए फंड नहीं है
लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि निकासी नालियां मिट्टी और गाद से बंद हो गए हैं। बंद पड़ी निकासी नालियों को जल्द दुरुस्त करवा दिया जाएगा। पहाड़ी पर हवा में लटके पत्थरों और मिट्टी को हटाने के लिए विभाग के पास अभी फंड (Lack Of Fund) नहीं है। फंड की व्यवस्था होते ही यहां से पत्थरों और मिट्टी को भी हटा दिया जाएगा।