- Advertisement -
लोकिंदर बेक्टा/शिमला। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह को शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रस्तावित करने के मामले पर राजनीति गरमा गई है। इस मामले को कांग्रेसियों द्वारा ही पार्टी हाईकमान के समक्ष उठाने के बाद शह मात का खेल शुरू हो गया है। मामले की गहराई को भांपते हुए सीएम वीरभद्र सिंह ने आज ताजा बयान में कहा है कि विक्रमादित्य सिंह के शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट से उम्मीदवारी को लेकर जो प्रस्ताव एक किया था, वह मजाक था। सीएम ने हंसते हुए कहा कि उन्होंने यह मजाक में कहा था, आपने इसे गंभीरता से ले लिया। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह वहां से लड़ेंगे जो सीट उनके लिए अनुकूल होगी।
याद रहे कि सीएम वीरभद्र सिंह ने पिछले दिनों यहां अपने विधानसभा हलके शिमला ग्रामीण के कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रस्ताव रखा था कि इस सीट को अब विक्रमादित्य संभालेंगे। इसका कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत भी किया था। उधर, इससे पहले विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को कहा था कि सीएम वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बातचीत करते हुए हल्के-फुलके अंदाज में यह बात कही थी। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस हाईकमान का विशेषाधिकार है कि वे उन्हें कहां से चुनाव लड़ने को कहती है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस हाईकमान के निर्देशों के मुताबिक ही चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस के एक निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह वे कांग्रेस हाईकमान के निर्णय का सम्मान करेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे प्रदेश युवा कांग्रेस के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित अध्यक्ष और एक समर्पित व निष्ठवान कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान संभाली है वे पूरी निष्ठा व समर्पण से कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस को सुदृढ़ करने के लिए कार्य कर रहे हैं।
- Advertisement -