- Advertisement -
देहरादून। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच जहां साम्प्रदायिकता खत्म होने का नाम नहीं ले रही है वहीं, कोरोना से निपटने के लिए काशीपुर की काजीबाग मस्जिद समिति (Qazibagh Mosque Committee) ने एक सराहनीय पहल की है। मस्जिद समिति ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए धीमरखेड़ा स्थित अपनी साढ़े आठ एकड़ भूमि देने का ऐलान किया है।
समिति के सचिव अली अनवर के अनुसार, यह भूमि आबादी से बाहर है। सीएम व राज्यपाल को भेजे प्रस्ताव में मस्जिद की प्रबंध समिति ने कहा है कि सरकार चाहे तो अपने खर्च पर इस भूमि का उपयोग कोरोना संदिग्धों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए या अन्य किसी उपयोग के लिए इस्तेमाल में ला सकती है। मस्जिद समिति ने इस प्रस्ताव की प्रति केन्द्रीय स्वस्थ मंत्रालय को भी भेजी है। बात करें उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों पर तो, प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों के कुल 35 मामले हो गए हैं। इसमें 18 देहरादून के हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज बढ़ने पर सरकार ने पहले ही देहरादून शहर को हॉट स्पॉट क्षेत्र घोषित कर दिया है। ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के अस्पताल में 74 लोगों को पिछले 24 घंटे में क्वारंटीन किया गया है। निगरानी बैठाने के साथ स्टाफ नियुक्त किया गया है। सभी की जांच जारी है।
- Advertisement -