- Advertisement -
नई दिल्ली। इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर नए से नए फीचर्स (New features) ऐड किए जाते हैं जो ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। यह ऐप हाइड म्यूटेड स्टेटस फीचर पर काम कर रहा है। नई रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप (Whatsapp) अपने प्लेटफॉर्म पर QR कोड स्कैनर फीचर ऐड करने जा रहा है। वॉट्सऐप अपने ऐंड्रॉयड ऐप के लिए QR कोड स्कैनर फीचर जोड़ने वाला है।
यह फीचर अब बीटा वर्जन में अवेलेबल है। हालांकि अभी यह फीचर सभी बीटा टेस्टर्स के लिए अवेलेबल नहीं है। वॉट्सऐप बीटा ट्रैकर WABetaInfo ने ट्विटर पर जानकारी दी। WABetaInfo ने ट्विटर पर इसका स्क्रीन शॉट भी शेयर किया। स्क्रीन शॉट (Screen shot) से पता चलता है कि क्यूआर कोड के लिए वॉट्सऐप में डेडिकेटेड बटन होगा। इस डेडिकेटेड बटन पर टैप करके कोड स्कैन कर सकते हैं।
वॉट्सऐप को पिछले साल नवंबर में भी ‘Share Contact Info via QR’ फीचर को टेस्ट करते देखा गया था। इस फीचर के जरिए कॉन्टैक्ट इंफो को क्यू आर कोड के जरिए शेयर किया जा सकेगा। इसके बाद मई में भी वॉट्सऐप के इस फीचर के बारे में कुछ खबरें सामने आई थीं। बताया जा रहा है कि यह फीचर वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.19.151 में नजर आया था। हालांकि यह फीचर पब्लिक के लिए अभी अवेलेबल नहीं है।
- Advertisement -