- Advertisement -
शिमला। सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं गुणवत्ता नियंत्रण दल (Quality control team) के अध्यक्ष संजय कुंडू ने मंगलवार को राजधानी शिमला के विभिन्न स्थानों में नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों (Development works) का निरीक्षण (Inspection) किया। इस मौके पर गुणवत्ता नियंत्रण सेल के सदस्य मुख्य अभियन्ता बी.एस.राणा, अधीक्षण अभियन्ता दीपक शर्मा, सहायक अभियन्ता एल.के.शर्मा और दिवेश ठाकुर भी उनके साथ उपस्थित थे।
गुणवत्ता नियंत्रण दल ने क्रैगनेनौ, संजौली और नौल्सवुड में पानी के टैंकों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रैगनेनौ-ढली बाईपास पाईप लाईन, एस.टी.पी. ढली, संजौली रिज पाईप लाईन, चेलैंज फंड बिल्डिंग नजदीक लिफ्ट, कूड़ा संयत्र भरयाल तथा दीपक परियोजना से चक्कर तक की गई सड़क टायरिंग व मेटलिंग का भी निरीक्षण किया और सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संजय कुंडू ने नगर निगम के अधिकारियों को शहर में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की गुणवत्ता को बनाए रखने तथा कमियों को दूर करने बारे सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता नियंत्रण दल नगर निगम शिमला की सड़कों व भवन निर्माण कार्यों की आने वाले सप्ताह में पुनः जांच करेगा, जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को प्रस्तुत की जाएगी।
- Advertisement -