-
Advertisement
Quarantine सेंटर में युवक को पड़ा मिर्गी का दौरा, IGMC में गई जान
बिलासपुर। स्वारघाट में क्वारंटाइन (Quarantine) किए एक युवक की मौत हो गई है। युवक मिर्गी का दौरा आने से गिर पड़ा और उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की कोरोना (Corona) टेस्ट रिपोर्ट ना आने के चलते शव अभी तक परिजनों को नहीं सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि युवक रेड जोन (Red Zone) से आने के कारण स्वारघाट (Swarghat) इलाके में वन विभाग (Forest Department) के विश्राम गृह (Rest House) में क्वारंटाइन किया गया था। 26 वर्षीय युवक तहसील घुमारवीं क्षेत्र का रहने वाला था। बताया जा रहा है युवक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा, जिससे वह गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं।
यह भी पढ़ें: Important: सीएम Jai Ram ने डीसी-एसपी को क्यों किया सतर्क, अगले दो दिन में क्या है होने वाला-Video
स्वास्थ्य विभाग ने उसे गंभीर हालत में आईजीएमसी (IGMC) शिमला रेफर कर दिया। जहां पर उसकी मौत हो गई है। विभाग ने शव को अपने कब्जे में रखा है, क्योंकि अभी तक युवक की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) इस मामले में अगला कदम तय करेगा। खंड चिकित्सा अधिकारी मार्कंड एसएल वर्मा ने बताया कि उक्त युवक की दौरा पड़ने से बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर भेजा गया था जहां पर उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया था। जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। उक्त युवक के कोरोना वायरस के सैंपल भी परीक्षण के लिए भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है जिसके चलते एहतियात के तौर पर शव परिजनों को नहीं सौंपा गया है। उक्त युवक को 7 मई को स्वारघाट में क्वारंटाइन किया गया था। उक्त युवक की मौत की वजह का असली पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group