- Advertisement -
नई दिल्ली। पबजी मोबाइल गेम (PUBG Mobile Game) का एडिक्शन भारतीय युवाओं में कुछ इस कदर बढ़ता जा रहा है कि वो उसके अलावा कुछ सोच नहीं पा रहे हैं। पबजी के चक्कर में जहां अबतक कई बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, कई मामलों में यह भी देखने को मिला है कि पबजी खेलने वाले बच्चे जल्द ही आक्रोशित हो जाते हैं और हिंसा की तरफ उनका रुझान बढ़ता है। ताजा मामला गुजरात से सामने आया है। जहां पर पबजी गेम खेलने के झगड़े में 19 साल के युवक ने 11 साल के नाबालिग की गला घोंटकर हत्या कर दी है।
मामला पांडेसरा से सामने आया जहां पर देर रात तक नाबालिग के घर न लौटने पर परिवार वालों ने थाने में अपहरण और हत्या की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आशंका के आधार पर एक युवक से पूछताछ की तब जाकर इस मामले के राज से पर्दा उठ सका। बतौर रिपोर्ट्स, झारखंड का मूल निवासी और जीवनदीप सोसाइटी में रहने वाले अमन ने 11 साल के आकाश तिवारी की हत्या करके शव को पलंग के नीचे चादर में छिपाकर रख दिया और घर से बाहर चला गया। आरोपी ने नाबालिग का चप्पल बोरी में छिपा दिया. हत्यारे का रूम पार्टनर सोनू रात में नौकरी करके वापस आया, खाना बनाकर खाने के बाद सोने के लिए पलंग के नीचे से चादर निकाली तो शव देखकर घबरा गया और पडोसियों को बुलाया।
बताया गया कि मृतक के घर से आरोपी का घर 30 से 40 मीटर की दूरी पर है। हत्यारे ने रूम पार्टनर के सोने के बाद रात में शव को ठिकाने लगाने की पूरी योजना बना रखी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी अमन ने बताया कि आकाश पबजी गेम खेलते समय उसके मोबाइल से कॉइन ट्रांसफर कर रहा था। इसी गुस्से में गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बेड के नीचे छिपा दिया और किसी को शक न हो इसलिए परिवार के साथ तलाश करता रहा। उसने बताया कि रूम पार्टनर के सोने के बाद रात में वह शव को ठिकाने लगाने वाला था लेकिन उसका राज खुल गया। पुलिस आरोपी को गिराफ़्तार कर लिया है।
- Advertisement -