-
Advertisement

कोरोना संकट में बना इतिहास, Queen Elizabeth पहली बार बनीं वीडियो कॉल का हिस्सा
नई दिल्ली। कोरोना संकट ने हम सभी की लाइफ को कहीं ना कहीं बदल कर रख दिया है। चाहे आम आदमी हो या कोई खास सभी के जीवन में बदलाव आया है। इसी बीच ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ने भी इस बार कुछ ऐसा किया कि इतिहास में दर्ज हो गया। एलिज़ाबेथ बीते दिनों एक वीडियो कॉल का हिस्सा बनीं, जो कि इतिहास में पहली बार हुआ। महारानी ने कोरोना वॉरियर्स यानी स्वास्थ्यकर्मियों से वीडियो कॉल के जरिए बात की, जो इस लड़ाई को फ्रंटफुट पर लड़ रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
94 साल की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) ने इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी और कहा कि आपकी वजह से हजारों लोगों की जान बच पाई है। पिछले तीन महीने में ये पहली बार था जब एलिजाबेथ पब्लिक के सामने इस तरह आई थीं, वह 20 मिनट बातचीत का हिस्सा बनीं। लोगों से इस दौरान आने वाली परेशानी को पूछा, इलाज की दिक्कतों, होम आइसोलेशन, क्वारंटाइन समेत अन्य सभी समस्याओं को लेकर बात की।
To mark #CarersWeek2020, The Queen and The Princess Royal spoke to a group of carers who are supported by The @CarersTrust to find out more about the challenges they face. pic.twitter.com/ieMyPWlNeV
— The Royal Family (@RoyalFamily) June 11, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस संकट से लड़ रहे ब्रिटेन में अब तक 40 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। महारानी पिछले तीन महीने से अपने शाही आवास पर अपने पति प्रिंस फिलिप के साथ रह रही हैं। कोरोना का असर शाही परिवार में भी दिखा था, जब प्रिंस चार्ल्स इसकी चपेट में आ गए थे, लेकिन वह ठीक भी हो गए थे। इसके अलावा ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भी कोरोना की चपेट में आए थे, लेकिन इलाज के बाद ठीक हो गए थे।