- Advertisement -
देहरा। सीएम के देहरा दौरे के दौरान ढलियारा में बगलामुखी मंदिर के ट्रस्ट पर भी सवाल उठाए गए। यह सवाल किसी और ने नहीं, बल्कि केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और पूर्व मंत्री रविंद्र रवि ने उठाए। जनसभा के मंच से पहले रविंद्र रवि (Ravinder Ravi) ने आरोप लगाया कि करोड़ों की कमाई वाले बगलामुखी मंदिर को आखिर एडीबी के तहत 3 करोड़ रुपये क्यों दिए गए? रवि ने आरोप लगाया कि बगलामुखी मंदिर के ट्रस्ट के नाम पर धांधली हो रही है। एशियन डेवलपमेंट से जारी बजट का दुरुपयोग हो रहा है। इस मंदिर का सरकार को अधिग्रहण करना चाहिए, ताकि ज्वालाजी, चिंतपूर्णी और बज्रेश्वरी मंदिर की तरह पारदर्शी तरीके से इसके पैसे का प्रयोग हो।
वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि रविंद्र रवि की ओर से उठाया गया मामला चिंताजनक है। एडीबी का पैसा तो पर्यटन के विकास में लगना चाहिए। मंदिर के ट्रस्ट के गठन और उसकी गतिविधियां देखी जानी चाहिए। मंदिर के पैसे का लाभ गरीब जनता को मिलना चाहिए। सरकार को बगलामुखी मंदिर का अधिग्रहण करना चाहिए। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बगलामुखी मंदिर के संदर्भ में विचार करके कोई रास्ता निकाला जाएगा।
- Advertisement -