Home » मनोरंजन » Acting को नई बुलंदियों पर ले जाना चाहते हैं Vicky
Acting को नई बुलंदियों पर ले जाना चाहते हैं Vicky
Update: Friday, May 18, 2018 @ 3:56 PM
मुंबई। फिल्म Raazi की कामयाबी से खुश एक्टर Vicky Kaushal ने कहा है कि अब वे हर रोल के साथ अपने परफॉर्मेंस को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के ऐसा करना जरूरी है और वे अपनी आने वाली फिल्मों में राजी में किए गए अपने परफॉर्मेंस को और सुधारने की कोशिश करेंगे।

तीस साल के हो चुके बॉलीवुड के इस एक्टर ने कहा कि वे एक्शन और कट के बीच अपना हुनर दिखाना चाहते हैं। उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अच्छी एक्टिंग का दबाव हर फिल्म में होता है और यह अच्छी बात भी है, खासतौर पर तब जबकि आपकी एक्टिंग की लोग तारीफ करें। Vicky Kaushal ने मसान फिल्म में भी दमदार एक्टिंग की थी।
उन्होंने कहा कि राजी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी से वे बहुत खुश हैं। अब उनकी चाहत यही है कि उन्हें आगे भी इसी तरह के रोल मिलते रहें।

आगे विकी की ‘संजू’ आने वाली है, जिसे राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के उरी हमले पर केंद्रित मनमर्जियां और करण जौहर की ‘लस्ट स्टोरीज’ में भी विकी की अहम भूमिका होगी। संजू जून में रिलीज होगी, जबकि मनमर्जियां सितंबर में स्क्रीन पर नजर आएगी। विकी ने संजू को एक स्पेशल पर्सन की डायरेक्ट की हुई एक स्पेशल फिल्म बताया है।