- Advertisement -
शिमला। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग ने गुरुवार को रिचमाउंट चौक से नवबहार चौक के मध्य एक दिवसीय लबीं एवं मध्यम दूरी की नकद पुरस्कार दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 आयु वर्ग तथा 16 से 19 आयु वर्ग के बच्चों के लिए किया गया। जिसमें जिला शिमला के विभिन्न स्कूलों से लगभग 150 से अधिक लड़के व लड़कियों ने हिस्सा लिया। प्रथम स्थान पाने वाले को 6 हजार रुपए का नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को 5 व 4 हजार रुपए की राशि वितरित की गई।
हर वर्ग से प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतिभागी 4 नवंबर से चंबा में होने वाली राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में जिला शिमला का प्रतिनिधित्व करेंगे। 16 से 19 आयु वर्ग वाले 500 मीटर की दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के सूरज व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठियोग की अंजली ने प्रथम स्थान, राजकीय स्रातकोत्तर महाविद्यालय कोटशेरा के कमल किशोर व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भौंट की लक्ष्मी ने द्वितीय स्थान, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोहाल के राहुल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमांदरी की वंशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं 13 से 15 आयु वर्ग वाली 300 मीटर की दौड़ में एमपीएस चियोग के अंकित व जेपीएस नेरवा की मावी जिंटा प्रथम स्थान पर रहें। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग ने अनुज व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खटनोल की विपाशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि एमपीएस मशोबरा के निलेश व एचडी पब्लिक स्कूल जनरेड़घाट की तनवी ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक बलबीर सिंह, निर्मला चौहान, सतीश शर्मा, सुनीता शर्मा, रविंद्रा बांश्टू, सनत कलेट, युवा संयोजक रमा शर्मा व अंकिता भारद्वाज उपस्थित रहे।
- Advertisement -