Home » खेल » इटैलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल
इटैलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल
Update: Sunday, May 20, 2018 @ 3:01 PM
रोम। वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने इटैलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार देर रात खेले गए पुरुष एकल सेमीफाइनल में उन्होंने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 7-6 (7/4), 6-3 से हराया। नडाल अगर जीतते हैं तो यह उनका आठवां रोम मास्टर्स खिताब होगा। सात बार यह खिताब जीत चुके नडाल ने यह मैच एक घंटे 56 मिनट में अपने नाम किया। पहले सेट में जोकोविच ने जबर्दस्त संघर्ष किया, लेकिन वे नडाल की तूफानी सर्विस और जबर्दस्त रिटर्न के आगे कुछ खास नहीं कर पाए और टाईब्रेकर में हार गए।
नडाल की यह जोकोविच पर 51 मैचों में 25वीं जीत है। फाइनल में नडाल का सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव और क्रोएशिया के मारिन सिलिक के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। जोकोविच के खिलाफ नडाल को 26 बार हार का सामना करना पड़ा है। आने वाले दिनों में सबकी नजरें जब फ्रेंच ओपन और विंबलडन जैसे बड़े टूर्मामेंट पर रहेंगी, तब स्पेनिश फैंस फिर से खिताबों की उम्मीद करेंगे क्योंकि उनका स्टार खिलाड़ी लय में नजर आ रहा है।