-
Advertisement
IMF के बाहरी सलाहकार समूह में शामिल हुए रघुराम राजन
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus)के कारण दुनिया भर के कई देशों में लॉक डाउन (Lockdown) लगाया है और ऐसे में सारे काम धंधे ठप हैं। जिसके चलते कई अर्थशास्त्रियों ने आने वाले समय में महामंदी की आशंका जताई है। हालांकि, ऐसी स्थिति से कैसे निपटा जाए इसके लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने बाहरी सलाहकार समूह का गठन किया है। जिसमें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को भी शामिल किया गया है। बता दें, इन सलाहकारों का काम कोरोना संकट से निपटने के सुझाव देना और अलावा दुनियाभर में हो रहे बदलाव और नीतिगत मुद्दों की समीक्षा करते हुए अपनी राय बनाना होगा।
यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में Coronavirus से गई 40 लोगों की जान, देश में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 7447
गौर हो, रघुराम राजन (Raghuram Rajan) तीन साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं। वह अभी शिकागो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। बतौर आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल सितंबर 2016 में खत्म हुआ था। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा का कहना है कि रघुराम राजन और 11 अन्य अर्थशास्त्रियों को बाहरी सलाहकार समूह का सदस्य बनाया गया है। इस ग्रुप में IMF सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री तारमण षणमुगरत्नम, मैसचुएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी की प्रफेसर क्रिस्टीन फोर्ब्स, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व डिप्टी महासचिव लॉर्ड मार्क मलोक ब्राउन भी शामिल हैं।