-
Advertisement
अर्थव्यवस्था को खोलने के लिए Rahul ने दी सलाह; सोनिया ने बुलाई कांग्रेस शासित राज्यों के CM की बैठक
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और उसके नेताओं द्वारा केंद्र सरकार को समय-समय पर सलाह देते हुए उनसे गरीबों और मजदूरों के हित में काम करने की अपील की जा रही है। इसी सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस से निपटने और अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए सुझाव दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा है कि वायरस से निपटने के दौरान जोन के संदर्भ में सोचें। उन्होंने आगे कहा है कि अर्थव्यवस्था को फिर से खोलते समय आपूर्ति की चेन के बारे में सोचें।
यह भी पढ़ें: महिला T-20 WC: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा टीम इंडिया का मुकाबला
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राष्ट्रव्यापी बंद के तीसरे चरण के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम की बैठक बुलाई है। बैठक बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इसमें पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी के सीएम भाग लेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस प्रवासी मजदूरों और गरीबों की दशा पर खास ध्यान दे रही है। पार्टी का कहना है कि अनियोजित लॉकडाउन से यह वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कांग्रेस पार्टी गरीबों की दुर्दशा के मुद्दे को लगातार उठा रही है। सोनिया गांधी ने पीएम को कई पत्र भी लिखे हैं और प्रत्येक खाते में 7,500 रुपये का प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण सहित कई उपाय सुझाए हैं।