- Advertisement -
आगरा। शुक्रवार को आगरा में होने वाले राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साझा Roadshow के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने नेताओं को हिदायत दी कि वो रूट बनाया जाए जिसपर बिजली के तार न लटके हों। अखिलेश-राहुल का रोड शो उसी गाड़ी में होगा, जिसमें लखनऊ में हुआ था। इस गाड़ी की ऊंचाई काफी ज्यादा है। बता दें कि बीते दिनों लखनऊ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें राहुल गांधी बिजली के तारों से बचने के लिए नीचे झुके हुए हैं। इसके बिलकुल विपरीत अखिलेश काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर काफी लोगों ने चुटकी लेते हुए कमेंट भी किये। कुछ ने तो यहां तक कहा कि, अखिलेश को मालूम है कि इन तारों में बिजली नहीं है, क्योंकि काम बोलता है। बता दें कि इससे पहले भी करीब चार महीने पहले जब राहुल गांधी आगरा में रोड शो करने आए थे तब अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान उन्हें करंट का झटका लग गया था। बहरहाल अखिलेश-राहुल का यह रोड शो आगरा नॉर्थ से होते हुए आगरा साउथ जाएगा। दयालबाग इंजीनियरिंग कॉलेज, भगवान टॉकीज, दीवानी चौराहा, सुर सदन, सेंट पीटर्स कॉलेज, हरीपर्वत चौराहा, आगरा कॉलेज, छिपीटोला मोड़ होते हुए छिपीटोला चौराहा पहुंचेगा।
- Advertisement -