- Advertisement -
नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ तमाम राजनैतिक दलों ने अपनी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हावर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और मशहूर राजनैतिक रणनीतिकार स्टीव जॉर्डिंग को अपने चुनावी रणनीतिकार के रूप में जोड़ा है। जॉर्डिंग वही चुनावी कैंपेनर हैं जिन्होंने साल 2017 के यूपी के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के चुनावी रणनीतिकार की जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन अखिलेश को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके थे।
गौरतलब है कि चुनावों के नजदीक आते ही एक्सपर्ट की मांग बढ़ गई है। बता दें कि साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस ने मिलकर महागठबंधन किया था लेकिन उस चुनाव में बीजेपी की लहर के सामने सारी पार्टियों को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इन चुनावों में 403 सदस्यीय विधानसभा वाली यूपी में सपा, बसपा, कांग्रेस, रालोद सारी पार्टियों ने मिलकर 100 सीट भी नहीं ला पाई थीं। बता दें कि स्टीव जार्डिंग का राजनैतिक रणनीति बनाने का 4 दशक का अनुभव है। सूत्रों का कहना है कि अद्वैत सिंह नामक जार्डिंग के पूर्व छात्र रहे शख्स ने अखिलेश यादव और स्टीव जार्डिंग की मुलाकात कराई थी।
- Advertisement -