- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में केरल (Kerala) की वायनाड (Wayanad) सीट पर जीत दर्ज करने का बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज केरल के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान राहुल ने केरल के मलप्पुरम जिले के कलिकावु में रोड शो (road show) किया। मलप्पुरम में रोड शो करने के बाद उन्होंने लोगों का धन्यवाद दिया। इससे पहले वे कालीकट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर कांग्रेस (Congress) और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेताओं ने राहुल का स्वागत किया।
बता दें कि राहुल ने वायनाड में 4,31,770 वोट से जीत दर्ज की थी। राहुल ने खुद भी इसकी जानकारी देते हुए ट्विट किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर से वह वायनाड में होंगे और रविवार तक वह वहां के लोगों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। राहुल ने बताया कि तीन दिन में वे 15 जगह स्वागत समारोह में शामिल होंगे। चुनाव जीतने के बाद यह उनका पहला वायनाड दौरा है। गांधी इस बार दो लोकसभा सीटों अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़े। अमेठी से बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने उन्हें हराया।
- Advertisement -