- Advertisement -
संगरूर। आगामी 4 तारीख को पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार का आज आखिरि दिन है। ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संगरूर में कम्युनिटी हॉल में मीटिंग की। केंद्र की मोदी सरकार और केजरीवाल पर निशाना साधने के साथ-साथ उन्होंने Drugs पर भी प्रहार किया। राहुल गांधी ने पंजाब में ड्रग्स की समस्या के लिए बादल सरकार को जिम्मेदार ठहराया। राहुल ने कहा कि ड्रग्स ने पंजाब में बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगी तबाह कर दी। अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो सबसे पहले इसी समस्या को खत्म करेंगे। राहुल ने कहा कि एक महीने में पंजाब में ऐसा कानून लाएंगे कि नशे की समस्या खत्म हो जाएगी। 31 जनवरी को बठिंडा के मौड़ में रैली के दौरान हुए एक ब्लास्ट का जिक्र करते हुए राहुल ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि, ”कुछ दिन पहले पंजाब में बम ब्लास्ट हुआ। 6 लोग मारे गए। केजरीवाल जो दिल्ली के सीएम हैं, वो उन शक्तियों की मदद कर रहे हैं। उन्हें खड़ा होने दे रहे हैं। इसके अलावा मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि, इस सरकार की एक ही रट है मेरा-मेरा जबकि उन्हें तेरा-तेरा के लिए काम करना चाहिए।
- Advertisement -