- Advertisement -
हरिद्वार। उत्तराखंड में चुनावी रैलियों का दौर है। बीजेपी व कांग्रेस में जोर आजमाइश चली है। इसी कड़ी में हरिद्वार में रोड शो करने पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ तो मोदी भ्रष्टाचार के खात्मे की बात कह रहे है तो दूसरी ओर कांग्रेस के भ्रष्ट बागियों को अपनी पार्टी में शामिल कर उनके लिए वोट मांग रहे है। हमने जिस कचरे को फेंक दिया उसे मोदी ने बीजेपी में ले लिया है। उनकी कथनी और करनी में अंतर है। राहुल बोले, मैं यहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या उनके खातों में 15 लाख रुपए आ गए हैं।
रियल एस्टेट और सोने के रूप में नब्बे फीसदी से ज्यादा कालाधन जो विदेशों में है उसे लाने के बजाय मोदी जी देश के 6 फीसदी कैश के पीछे क्यों भाग रहे हैं। उत्तराखंड में मतदान से तीन दिन पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रुड़की से हरिद्वार तक 75 किलोमीटर का रोड शो रविवार को शुरू किया। राहुल ने आगे कहा कि उत्तराखंड की जनता शालीन है, देश ही नहीं विदेशों के पर्यटक भी उत्तराखंड की तारीफ करते है। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के लोगों ने उन्हें पार्टी के झंडे दिखाए, जिस पर राहुल ने कहा बीजेपी के लोगों का धन्यवाद जो मुझे सुनने आए है। काफिला पुहाना के लिए रवाना हुआ।
- Advertisement -