-
Advertisement
56 इंच का सीना अब इतिहास, निष्पक्ष चुनाव होते तो BJP 246 के करीब भी नहीं पहुंचती
Rahul Gandhi In Washington : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) की शुचिता पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं इसे स्वतंत्र चुनाव के रूप में नहीं देखता, मैं इसे नियंत्रित चुनाव के रूप में देखता हूं। राहुल गांधी ने ये बात वाशिंगटन डीसी की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुखातिब होते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करते, उन्हें मोदी से सहानुभूति होती है। लेकिन मिस्टर मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास है।
चुनाव आयोग वही कर रहा था जो वे चाहते थे
Watch: Addressing Indian Diaspora | Washington DC, USA https://t.co/NSotwrkW5E
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 10, 2024
कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि निष्पक्ष चुनाव में बीजेपी 246 के करीब थी। उनके पास बहुत बड़ा वित्तीय लाभ था,उन्होंने हमारे बैंक खाते बंद कर दिए थे, चुनाव आयोग (Election Commission)वही कर रहा था जो वे चाहते थे। राहुल गांधी ने कहा कि पूरा अभियान इस तरह से बनाया गया था कि नरेंद्र मोदी देश भर में अपना काम करें। जिन राज्यों में वे कमजोर थे, उन्हें उन राज्यों से अलग तरीके से डिजाइन किया गया था जहां वे मजबूत थे।
हम बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे
Watch: Interaction with Students & Faculty | Georgetown University | Washington DC, USA https://t.co/pgTH4la6OJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 10, 2024
राहुल गांधी ने कहा, मैं नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से नफरत नहीं करता, मैं उनके दृष्टिकोण से सहमत नहीं हूं लेकिन मैं उनसे नफरत भी नहीं करता, कई क्षणों में मैं उनके प्रति सहानुभूति रखता हूं। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हम (BJP) बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। अगले दो या तीन महीनों में हम ये चुनाव जीत लेंगे।
-पंकज शर्मा