- Advertisement -
नई दिल्ली। ब्रिटेन और देश में बैकॉप्स (Backops) नाम की कंपनी बनाने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) घिरते नजर आ रहे हैं। इस मसले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके बिजनेस पार्टनर (business partner) को यूपीए (UPA) के शासन में रक्षा सौदा मिलने का आरोप लगाया। जेटली ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित के प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह एक ऐसे आदमी की कहानी है जो कभी रक्षा सौदे को आगे बढ़ाने वाला बनना चाहता था और अब देश का पीएम बनना चाहता है। यह एक गंभीर आरोप है।’
अरुण जेटली ने कहा, राहुल गांधी ने देश में 2002 में बैकॉप्स नाम की कंपनी खोली। इसके जरिए रक्षा सौदे की दो कंपनियां बनाई गईं। बता दें कि हाल ही में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपीए सरकार के दौरान राहुल गांधी के पूर्व बिजनेस पार्टनर यूलरिक मैकनाइट की सहयोगी कंपनियों को फ्रांस की नेवल ग्रुप कंपनी नेवल ग्रुप के ऑफसेट पार्टनर के रूप में रक्षा कॉन्ट्रैक्ट (defense offset contract) मिला था। ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट स्कॉर्पियन सबमरीन को लेकर हुआ था। इस खबर के सामने आते ही बीजेपी ने आक्रामक तेवर अपना लिए है। इस मसले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी के ‘मिडास टच’ के साथ कोई भी सौदा बहुत अधिक नहीं है। जब वह सत्ता में थे, उनके कारोबारी साझेदार फायदा ले रहे थे। भारत को भले की खामियाजा भुगतना पड़े, इन लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
- Advertisement -