- Advertisement -
नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चुनाव आयोग (Election commission) की तरफ से बड़ी राहत मिली है। राहुल के खिलाफ चुनाव आचार संहिता की शिकायत (complaint) को खारिज करते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें क्लीन चिट (clean chit) दी है। चुनाव आयोग ने इस मामले पर कहा है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है। राहुल के बयान पर बीजेपी (BJP) के उपाध्यक्ष प्रभात झा ने उनकी चुनाव आयोग से शिकायत की थी।
बता दें कि मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को खून के केस का आरोपी बताया था। जिस पर उन्हें नोटिस दिया गया था। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में दिए गए उनके एक भाषण की चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इसके अलावा राहुल ने 23 अप्रैल को शहडोल (मध्य प्रदेश) में कहा था, ‘अब नरेंद्र मोदी ने नया कानून बनाया है जिसमें एक लाइन लिखी है कि आदिवासियों को गोली मारी जा सकेगी…आदिवासियों पर आक्रमण होगा।’ राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी के एक नेता ने अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस किया है। इस पर कोर्ट ने राहुल को समन जारी कर जवाब मांगा है।
- Advertisement -