- Advertisement -
भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर जाने से पहले नीमच में राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने मंदसौर जा रहे थे। वह उदयपुर पहुंचे और बाइक से मंदसौर के लिए रवाना हुए थे, लेकिन नीमच में उन्हे हिरासत में ले लिया गया है।राहुल गांधी को जिला प्रशासन ने राहुल के विमान को वहां लैंड करने की इजाजत नहीं दी थी ऐसे में वह पहले उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से सड़क के रास्ते मध्य प्रदेश हुए थे।
राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। एक तरफ बीजेपी राहुल को ‘ट्रैजेडी ट्रैव्लर’ करार देते हुए कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस ने 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी के वादों की याद दिलाते हुए आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार को किसानों की चिंता ही नहीं। ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसान शांतिप्रिय हैं। वे किसी तरह की हिंसक गतिविधि में शामिल नहीं होते। पूरी घटना के पीछे साजिश है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे वे लोग हैं, जो राज्य में शांति और समृद्धि नहीं चाहते हैं और यह नहीं देख सकते कि राज्य की बीजेपी सरकार सुचारु रूप से काम कर रही है
- Advertisement -