- Advertisement -
नई दिल्ली। आज से करीब 10 साल पहले बुंदेलखंड के टीकमगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक आदिवासी महिला (tribal women) की झोपड़ी में खाना खाने के बाद उसे पक्का मकान दिलाने का वादा (promise) किया था। इस घटना के 10 साल बाद उस महिला को अब जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिल पाया है। महिला ने इस बात का दावा किया कि 10 साल बाद भी यह पक्का घर उन्हें तीन बार घूस देने के बाद मिल पाया है।
आदिवासी महिला बताती हैं, ‘राहुल गांधी ने हमारे घर आकर भोजन किया था, उससे हमें पहचान जरूर मिली, लेकिन दस साल में जिंदगी की समस्याओं का कोई हल नहीं मिला।’ बता दें कि राहुल गांधी उस समय बांदा के माधोपुर गांव भी गए थे और इस गांव में बीमारी से जूझ रहे दलित समुदाय के अच्छे लाल से भी कुछ इसी तरह का वादा किया था। अच्छे लाल को भी नौ साल के इंतजार के बाद दो साल पहले उत्तर प्रदेश की तत्कालीन एसपी सरकार से लोहिया आवास योजना में पक्का घर मिल सका। राहुल गांधी ने दोनों गांव को समस्याओं से मुक्त कराने का संकल्प लेते हुए इन गांवों को गोद लिया था। लेकिन दोनों गांवों को मूलभूत सुविधाओं का अभी भी इंतजार है।
- Advertisement -