- Advertisement -
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस के गैंगरेप (Hathras Gangrape) पीड़िता की मौत हो जाने के बाद से यह मामला अब घोर राजनीतिक हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ हाथरस गैंगरेप पीड़िता के पारिजनों से मुलाक़ात करने के लिए आज दिल्ली से रवाना हुए। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ग्रेटर नोएडा में ही राहुल-प्रियंका के काफिले को रोक दिया। जिसके बाद वो पैदल ही हाथरस की ओर बढ़ निकले। इस दौरान सड़क पर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई भी हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी द्वारा धक्का दिए जाने के बाद राहुल गांधी जमीन पर गिर गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
UP पुलिस से धक्का-मुक्की के दौरान राहुल गांधी ज़मीन पर गिरे।
राहुल गांधी ने पूछा “क्या हिंदुस्तान में सिर्फ BJP और RSS के लोग चल सकते हैं।क्या पैदल सिर्फ मोदी जी चल सकते हैं?” pic.twitter.com/D0XwLGYS6E
— Pratibha Raghuwanshi प्रतिभा रघुवंशी (@pratibhaiyc1) October 1, 2020
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मामले के वीडियो में साफ़तौर पर देखा जा सकता है कि एक पुलिस कर्मी ने अपना हाथ राहुल गांधी के गिरेबान तक बढ़ा दिया था और उन्हें ज़ोर-ज़ोर से धक्का दे रहा था। वहीं, इस पूरे बवाल के बाद राहुल-प्रियंका के पैदल मार्च को रोक लिया गया है और दोनों नेताओं को हिरासत में लिया गया है। पुलिस दोनों को जीप में बैठाकर अपने साथ ले गई है।
इससे पहले राहुल ने कहा, ‘देखो, पुलिस ने कैसे मुझे धक्का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया और जमीन पर गिरा दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी ही घूम सकते हैं? क्या आम आदमी कहीं आ-जा नहीं सकता?’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी गाड़ी रोक दी गई, इसलिए हम पैदल चलने लगे।’ उन्होंने कहा कि पुलिस वालों से अकेले जाने देने की अपील की, लेकिन पुलिस ने उनका यह आग्रह भी नहीं माना। उन्होंने कहा कि अकेले आदमी पर धारा 144 तो लागू नहीं होती है। राहुल ने कहा कि वो पीड़ित परिवार से मिलना चाहते हैं।
- Advertisement -