-
Advertisement
Rahul Gandhi महिलाओं संग पहुंचे मंडी,हाथ में टांग कर लाए सब्जियों से भरी थैली
Rahul Gandhi Reach Sabzi Mandi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of the Opposition Rahul Gandhi) ने महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने अपनी सब्जी मंडी विजिट( Sabji Mandi Visit) का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- लहसुन कभी 40 रुपए था, आज 400 रुपए किलो हो गया है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।
नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi ने दिल्ली की एक सब्जी मंडी में पहुंचकर लोगों के साथ सब्जी के दुकानदारों से बातचीत की
बातचीत के दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याएं भी सुनीं,जो बढ़ती महंगाई से त्रस्त है
भीषण महंगाई के बीच लोग अपनी जरूरत की छोटी- छोटी चीजों पर समझौता करने को मजबूर हैं। pic.twitter.com/767CcSiL7i— BundelKhand Congress Sevadal (@SevadalUPB) December 24, 2024
बीते कुछ दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई बार अचानक किसी मार्केट या फिर ऐसी जगहों पर दौरा कर लोगों का हालचाल जाना, जो महंगाई की मार से पीड़ित होते हैं। अब कांग्रेस सांसद ने सब्जी मार्केट ( Sabji Mandi) का दौरा कर, लोगों लोगों से महंगाई के मुद्दे पर बातचीत की। एक महिला ने कहा कि शलजम जो कभी 30-40 रुपये किलो मिलते थे वो आज 60 रुपये किलो मिल रहे हैं। मटर 120 रुपये किलो मिल रहा है। सब्जी मंडी गिरी नगर में राहुल गांधी ने महिलाओं से कहा कि महंगाई हर साल बढ़ती जा रही है। इससे आप पर दबाव बढ़ता होगा। राहुल ने पूछा कि जीएसटी ( GST) से महंगाई बढ़ी है, इसपर महिलाओं ने कहा बहुत बढ़ी है। थोक बाजार में अगर कोई चीज लेने जा रहे हैं तो हम उन्हें ऑनलाइन पेमेंट देने की बात करते हैं तो वो मना कर देते हैं। दुकानदार कहते हैं कि वे ऑनलाइन नहीं लेंगे, क्योंकि हमें जीएसटी पड़ जाएगी।
“लहसुन कभी ₹40 था, आज ₹400!”
बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट – कुंभकरण की नींद सो रही सरकार! pic.twitter.com/U9RX7HEc8A
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 24, 2024
राहुल गांधी सब्जीवाले से लहसुन का भाव पूछा तो दुकानदार ने लहसून का भाव 400 रुपये किलो बताया। वहां खड़ी महिला ने मुस्कुराते हुए कहा कि सोना सस्ता होगा, लेकिन लहसुन महंगा है। वहीं एक और महिला ने राहुल गांधी को बताया कि शलजम पहले 30-40 रुपये किलो मिल जाते थे, लेकिन आज ये 60 रुपये किलो मिल रहा है।