- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को देश का आम बजट (Union Budget) पेश किया। इस बजट को पेश करने के बाद से ही विपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है। सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बजट को आंकड़ों का जुमला बताया है। राहुल गांधी ने कहा कि इस बजट में भाषण के अलावा और कुछ नहीं था। राहुल (Rahul Gandhi) ने बजट में युवाओं के लिए रोजगार की बात न किए जाने का भी जिक्र किया।
राहुल गांधी ने कहा- ‘मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। मैंने इस बजट में ऐसा कोई रणनीतिक विचार नहीं देखा, जिससे युवाओं को रोजगार मिले। राहुल गांधी ने कहा कि इतने लंबे बजट में सिर्फ आंकड़ों का जुमला था बार-बार चीजें दोहराई जा रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार को पता है कि क्या हो रहा है? अर्थव्यवस्ता कहां जा रही है?’ उन्होंने बजट को लेकर कहा है कि भारत के सामने इस वक्त मुख्य समस्या बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था की हालत है लेकिन इसको लेकर कोई पुख्ता योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे चालाकी और बेवजह की चीज़ें ज़्यादा दिखीं लेकिन कोई सेंट्रल आइडिया नहीं था…यह सरकार की मानसिकता है…सिर्फ बातें लेकिन कुछ हो नहीं रहा।’
राहुल गांधी के अलावा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी इसे दिवालिया सरकार का दिवालिया बजट बताया है। उन्होंने कहा- ‘BJP अर्थव्यवस्था को लेकर नाकाम है। यूपी में बीजेपी की सरकार है, लेकिन इन्वेस्टमेंट लाने के नाम पर कुछ नहीं था। रोजगार कैसे पैदा होगा, मोदी सरकार बेरोजगारी के मसले को कैसे दूर करेगी? ये बजट आंकड़ों का मकड़जाल था ताकि अन्य मद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।’ बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया- ‘दुश्मन न करे दोस्त ने जो काम किया है, साल भर का गम, गरीबों पर जुल्मो सितम, फिर से जनता को ईनाम दिया है।’
- Advertisement -