- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का एक प्यारा सा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। यह वीडियो कानपुर एयरपोर्ट (Kanpur Airport) का है, जहां राहुल और प्रियंका ने हल्के-फुल्के मूड में यह वीडियो बनाया और एक खास बात भी शेयर की। यूट़्यूब पर जारी वीडियो में राहुल गांधी कहते दिख रहे हैं कि वह बताते हैं एक अच्छा भाई क्या होता है?
राहुल ने कहा कि मैं लंबी दूरी की हवाई यात्राएं कर रहा हूं और मैं छोटे से हवाई जहाज में जा रहा हूं। वहीं मेरी बहन जो छोटी यात्राएं कर रही हैं, वह बड़े हेलीकॉप्टर में चल रही हैं। लेकिन मैं उनसे प्यार करता हूं। इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा एयरपोर्ट स्टाफ और पायलटों के साथ तस्वीर खिंचवाते हैं और अपनी-अपनी राह पकड़ लेते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को अमेठी (Amethi) पहुंच रहे हैं। राहुल दो जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। राहुल दोपहर 3:15 बजे गौरीगंज विधानसभा के नंदमहर, शाम 4:45 बजे जगदीशपुर विधानसभा के रानीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- Advertisement -