-
Advertisement
राहुल गांधी ने लंदन में सुनाया कश्मीर का किस्सा, मोदी सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) लंदन में हैं। वहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी कार्यक्रम में उन्होंने भारत की मोदी सरकार पर जमकर हमला (Attacked the Modi Government) बोला। राहुल गांधी ने भारत में संस्थाओं के नियंत्रण में होने की बात कही। साथ ही उन्होंने अपने फोन की जासूसी किए जाने का आरोप भी लगाया। राहुल गांधी ने कैंब्रिज में बिजनेस स्कूल में संबोधन के दौरान भारत में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनके फोन की जासूसी की जाती है। साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया। राहुल ने बताया कि वह जब कश्मीर में थे उनका सामना आतंकी (Terrorist) से हुआ था।
फोन की पेगासस के माध्यम से जासूसी की गई
लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (London Cambridge University) में राहुल गांधी का भाषण चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, राहुल ने यूनिवर्सिटी में दिए अपने भाषण में भारत में लोकतंत्र की स्थिति को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके फोन की पेगासस के माध्यम से जासूसी (Phone Spied Through Pegasus) भी की गई और इसकी जानकारी खुद खुफिया अधिकारियों ने दी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत में विपक्षी पार्टियों के लोगों को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है और उन्हें धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम लगातार दबाव महसूस करते हैं, क्योंकि विपक्ष के खिलाफ गलत मामले दर्ज किए जा रहे हैं। राहुल ने कहा कि मेरे खिलाफ भी बिना बात के आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए नई सोच की जरूरत
राहुल ने कहा कि हम ऐसी दुनिया बनते हुए नहीं देख सकते, जो लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी हुई ना हो। राहुल गांधी के संबोधन का विषय लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी था। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए नई सोच की जरूरत की बात कही। साथ ही ये भी कहा कि इसे किसी पर थोपा ना जाए। कांग्रेस नेता ने भारत और अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक देशों में निर्माण क्षेत्र में गिरावट का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि इस बदलाव बड़े पैमाने पर असमानता और आक्रोश सामने आया है, जिस पर तत्काल ध्यान देने और संवाद की जरूरत है। सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने राहुल के कैम्ब्रिज वाले भाषण का वीडियो जारी किया है।
Here is the full Video of Rahul Gandhi’s Lecture at @CambridgeMBA @CambridgeJBS
“The art of listening” when done consistently and diligently is “very powerful,” – @RahulGandhi https://t.co/4ETVo0X45f#BharatJodoYatra#RahulGandhiinCambridge pic.twitter.com/tDI4ONieG0
— Sam Pitroda (@sampitroda) March 3, 2023
राहुल गांधी के संबोधन पर बीजेपी भड़की
राहुल गांधी के संबोधन पर बीजेपी (BJP) भड़क गई। पार्टी के नेता एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur) ने राहुल के बयान को झूठा और भारत को बदनाम करने वाला बताया। उन्होंने कहा, कल के नतीजे दिखाते हैं कि कांग्रेस का सूपड़ा एक बार फिर साफ हुआ है। और ये रोने.धोने का काम राहुल गांधी एक बार फिर विदेश की धरती पर कर रहे हैं।
Press Conference of Union Minister @ianuragthakur .@BJP4India @BJP4Himachal @JPNadda https://t.co/BkGqJww8Qn
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) March 3, 2023
अनुराग ठाकुर ने कहा, ये पेगासस कहीं और नहीं उनके दिल और दिमाग में बैठा हुआ है। पेगासस (Pegasus) पर क्या मजबूरी थी कि राहुल गांधी ने अपना मोबाइल जमा नहीं करवाया। वह नेता जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर है, ऐसा क्या था उनके मोबाइल में जो उनको अब तक छिपाना पड़ रहा है। उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना मोबाइल जमा क्यों नहीं करवाया।