- Advertisement -
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) के खिलाफ करारा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी (BJP) कुछ बना नहीं सकती लेकिन सब बर्बाद कर सकती है। यह बात राहुल गांधी ने ट्विटर (Twitter) के जरिए कही। राहुल गांधी ने गिरती अर्थव्यवस्था (Economy) पर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए इस मसले पर ट्वीट किया और एक gif भी ट्वीट किया है जिसमें कई सारी खबरों की हेडलाइन्स हैं। इस GIF में शेयर की गई अखबारों की कटिंग्स उन कंपनियों की है, जो बीते कुछ सालों में या तो बंद होने की कगार पर है या आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं।
The BJP Government can’t build anything. It can only destroy what was built over decades with passion and hard work. pic.twitter.com/IV0HYE1GJ7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 3, 2019
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी सरकार कुछ भी नहीं बना सकती। दशकों की मेहनत और लगन के बाद जो सब बना उसे ही बर्बाद कर सकती है। वहीं राहुल द्वारा शेयर किए गए GIF में रेलवे के तीन लाख कर्मचारियों के निकाले जाने की रिपोर्ट, जुलाई महीने में ऑटो मोबाइल सेक्टर में आई मंदी, L&T के चेयरमैन की चेतावनी भी है जिसमें कहा गया था कि देश में आर्थिक मंदी आने वाली है। इसके साथ ही इस GIF में वो खबर भी शामिल है जिसमें कहा गया है जुलाई में बीएसएनएल-एमटीएनएल अपने 1 लाख 98 हजार कर्मचारियों की सैलरी नहीं दे पा रही। बता दें कि राहुल गांधी ने यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत के सिर से दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था का ताज छिन गया है। वहीं अर्थव्यस्था की दृष्टि से विश्व बैंक के अनुसार भारत सातवें पायदान पर पहुंच गया है।
- Advertisement -