- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के 5वें चरण के चुनाव प्रचार अभियान के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा (Reva) पहुंचे। जहां पर उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा मोदी सरकार की नीतियों के कारण 24 घंटे में 27 हजार युवाओं की नौकरी जा रही है। 45 सालों में इस वक्त देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी कहते थे कि आप मुझे प्रधानमंत्री बनाओ, तो मैं आपका चौकीदार बनकर दिखाऊंगा। फिर उन्होंने अदानी, अंबानी और मेहुल की चौकीदारी करना शुरू कर दी। लोगों को लगा था कि वे गरीब आदमी की चौकीदारी करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि चोर देश के बाहर घूम रहे हैं और ईमानदार किसान जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि अब आपने उनके भाषण देखे होगें। पहले 56 इंच की छाती। आज एक तरफ टेलीप्राम्टर वाला आइना होता है। उसमें साफ लिखा होता है। मोदी जी आप भाषण में गलती से रोजगार की बात मत कर देना, नुकसान हो जायेगा। मोदी जी गलती से भी 15 लाख बोल मत देना, उधर कांग्रेस वालों ने 3.60 लाख रुपए देने की बात कर दी है। तो मोदी अब झिझक कर बोलते हैं। राहुल ने बताया कि हम न्याय योजना लाएंगे, जिसकी आमदनी 12 हजार से कम है, उसके एकाउंट में 72 हजार रुपए साल में भेजेंगे। वह पैसा उस दिन तक जाएगा, जब तक उसकी आमदनी 12 हजार रुपए नहीं हो जाती। मोदी ने 5 साल अन्याय की सरकार चलाई, हम न्याय की सरकार चलाएंगे।
- Advertisement -