- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पांचवें चरण से चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) पहुंचे। जहां पर उन्होंने सभी विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी ने कहा कि मायावती (Mayawati) व अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पास है। माया व अखिलेश की हिस्ट्री मोदी के पास है। मेरी कोई हिस्ट्री नहीं है इसलिए मैं मोदी से नहीं डरता बल्कि नरेंद्र मोदी मुझसे डरते हैं। मोदी मुझ पर दबाव नहीं डाल सकते जबकि माया व अखिलेश को डरा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देते थे लेकिन हमने तीन साल में ही उनका गुब्बारा फोड़ दिया। अब मोदी में दम नहीं है। जब नीरव मोदी 35 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गया उसे जेल नहीं भेजा गया तो किसानों को क्यों जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि न्याय योजना के तहत गरीब परिवारों को पैसे देने से देश की अर्थव्यवस्था पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा। गरीबों के अकाउंट में 72 हजार रुपये जाएंगे तो रोजगार व कारोबार के अवसर बढ़ेंगे। राहुल के इस बयान पर अखिलेश यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस को धोखेबाज बताते हुए आरोप लगाया था कि उसने उनके और पिता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया था। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को एक करार देते हुए कहा था कि उन्हें किसी से कोई डर नहीं है।
- Advertisement -