-
Advertisement
16 अगस्त को कुल्लू-मनाली आएंगे राहुल गांधी, नुकसान का लेंगे जायजा
कुल्लू। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)16 अगस्त को कुल्लू-मनाली (Kullu Manali) के दौरे पर आएंगे। उन्हें यहां टूरिज्म कॉन्क्लेव में शिरकत करनी है। राहुल गांधी कुल्लू से मनाली तक प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) से हुए नुकसान का जायजा भी लेंगे।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने रविवार को यहां एक प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कुल्लू-मनाली में हुई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने की इच्छा जताई थी। टूरिज्म कॉन्क्लेव (Tourism Conclave) में आपदा से पर्यटन को हुए नुकसान से उबरने पर मंथन होगा। इस कॉन्क्लेव में पर्यटन व्यवसाय से जुड़ीं संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा होंगे। राहुल गांधी पर्यटन कारोबारियों की बात सुनेंगे।
यह भी पढ़े:हिमाचल के नायक: आपदा में मसीहा बनकर 75 हजार लोगों की बचाई जान